दलसिंहसराय:आशिक मिजाज ASI ने महिला को फोन कर कहा,मेरी ड्यूटी खत्म होने के बाद रूम पर आना, खूब खेला-बेला…
दलसिंहसराय ।सूबे का पुलिस विभाग एक बार फिर दागदार हुआ है। इस बार दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत विद्यापतिनगर थाना में तैनात एएसआइ जयकृष्ण पांडेय की करतूत की वजह से विभाग को शर्मसार होना पड़ रहा है। दरअसल उनका एक ऑडियो क्लिप इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला काे खेला-बेला करने के लिए अपने कमरे पर बुला रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि यह ऑडियो उस दिन का है जब उनकी तैनाती सीएम के समस्तीपुर दौरे को लेकर पीड़िता के गांव के पास ही की गई थी। पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपित बचाव की मुद्रा में आ गया है। उसका कहना है कि वे अपने किसी रिश्तेदार से बात कर रहे थे। हालांकि वायरल आॅडियो में जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है वह एक रिश्तेदार से भी बातचीत के दौरान किया जाना चाहिए, इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दैनिक जागरण इस वायरल ऑडियो की सत्यता की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है।
सीएम नीतीश कुमार के दौरे के दौरान थी तैनाती
दरअसल 21 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे। इसी दौरान विद्यापतिनगर थाना में तैनात एएसआइ जयकृष्ण पांडेय की ड्यूटी भी लगाई गई थी। संयोग से इनकी तैनाती उसी गांव में हो गई जहां पीड़िता रहती है। यह महिला किसी एक केस में अभियुक्त है। जिसकी जांच भी जयकृष्ण के पास ही है। वायरल ऑडियो में एएसआइ महिला से कह रहा है कि सीएम का दौरा पूरा होने के बाद वह उसके घर पर आ जाए। जहां वह अपने और अपने दोस्त साथ संबंध बनाने को कह रहा है। महिला को अपने घर तक बुलाने के लिए यह शातिर उस महिला को केस में मदद पहुंचाने का प्रलोभन भी दे रहा है। इस दौरान वह खूब गंदी-गंदी बातें करता है। अब देखना होगा कि वरीय अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं?”
सोर्स-जागरण ।