Thursday, November 28, 2024
Samastipur

Breaking News;प्राथमिक विद्यालय लोकनाथपुर दलसिंहसराय के दर्जनों छात्र दवाई खाने से हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

Breaking News;दलसिंहसराय प्राथमिक विद्यालय लोकनाथपुर के दर्जनों दवा खाने के कारण छात्र बेहोश हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मौजूद चिकत्सक डा विजयंत कुमार , डा रामचंद्र सिंह, और उपाधीक्षक डा अरुण सभी छात्रों के प्राथमिक उपचार में जुटे थे ।

जहा सभी बच्चे खतरे से बाहर बताएं गए है। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष डा अरुण कुमार ने बताया कि फलेरिया उन्मूलन को लेकर मास ड्रग एडमिस्ट्रेशन योजना के तहत फलेरिया की दवा एडवेंडा जोल, आईवरमेंटिन (पांच वर्ष से ऊपर के बच्चो को), डी ई सी दवा खिलाई गई थी। इसमें कुछ बच्चो में उल्टी और सर में दर्द का टेडेंसी हो सकती है।

इसी के कारण विद्यालय के दो छात्रों शिवम कुमार और हीरालाल नमक छात्र को उल्टी के साथ सर में दर्द हुई थी। इसी कारण छात्र के अभिभावक पैनिक कर दिए। जिसके साथ दोनो छात्र के साथ विद्यालय के 30 से 35 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । सभी छात्र स्वस्थ है । इधर घटना की सूचना के बाद जुटे स्थानीय लोगो ने विद्यालय के शिक्षक के साथ आशा बहु के साथ मारपीट करने पर उतारू दिखे। हालाकि सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी शिक्षकों को सुरक्षित निकाल कर थाना भेज दिए ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!