Sunday, November 24, 2024
New To IndiaSamastipur

IAS Officer अवनीश शरण से मिली मैथिली ठाकुर,किया सम्मानित 

IAS Officer;एक कार्यक्रम के दौरान IAS Officer, Chhattisgarh के अवनीश शरण व उनके परिवार से प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर मिली,इस दौरान अवनीश शरण ने उन्हे सम्मानित भी किया,और बिहार को लेकर कई चर्चा भी,जिसके बाद दोनो ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट लिख कर धन्यवाद दिया ।

बताते चले की मैथिली रायपुर के वीआइपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में आस्था और भक्ति का समागम मे पहुंची थी। सभी अपने को श्रीराम में समाहित मानकर श्रद्धानवत थे। मंदिर जाने वाले मार्ग पर तेलीबांधा थाने से लेकर मुख्य मंदिर तक एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों की कतार लगी रही। हर किसी के मन में अपने आराध्य का दर्शन करने की चाहत हिलोर मार रही थीं। लेकिन यातायात जाम के चलते हजारों लोग रास्ते में ही फंसे रहे। शाम को महाआरती के दाैरान आकाशीय आतिशबाजी का नजारा देखने हुजूम उमड़ पड़ा।

महाआरती समापन के बाद प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर को सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु इंतजार कर रहे थे। गायिका ने भगवान श्रीराम को याद करते हुए सबसे पहले जन्मोत्सव पर आधारित भजन भये प्रकट कृपाला कौशल्या हितकारी का गायन किया।

कौन है अवनीश शरण

बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी अवनीश शरण वर्तमान में छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आइएएस हैं। उन्होंने दलसिंहसराय के आरएचएस से वर्ष 1996 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी। उस समय वे थर्ड डिविजन से पास हुए थे। कुल 700 अंक में से उन्हें केवल 314 अंक ही मिले थे। यानी 44.5 फीसद।वो हमेशा चर्चाओ मे बने रहते है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!