“समस्तीपुर में बजरंगबली की हाथ तोड़ने के बाद आगजनी, भीड़ ने युवक को पोल से बांधा,गिरफ्तार
समस्तीपुर में हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई है। आरोप दूसरे समुदाय के एक युवक पर लगा है। आरोपी को लोगों ने बंधक बना लिया है। उसे पोल से बांधकर रखा है। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उसे भीड़ से छुड़ाने में सफल हुई है।वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए आगजनी की। घटना जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के डढिया बेलार गांव की है.स्थानीय युवक राहुल कुमार ने बताया- ‘सब पूजा कर के घर चले गए थे। थोड़ी देर बाद देखा तो मूर्ति टूटी थी। ग्रुप बनाकर साजिश के तहत हमला किया गया है। जानबूझकर मूर्ति तोड़ी गई है। हमने एक दूसरे समुदाय के युवक को पकड़ा है।’
ASP संजय पांडेय माइकिंग कर शांति बनाने की अपील की
ASP संजय पांडेय ने माइकिंग कर लोगों से कहा- ‘मंदिर में 6 अप्रैल को अष्टाजाम है। नई मूर्ति की स्थापना की जाएगी। पकड़ाए गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। आरोपी के साथ कोई घटना होती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी।विवाद बढ़ाने से मना कीजिए वरना मामला उल्टा हो जाएगा। आपके हाथ का मामला है, अपने हाथ तक रखिए।”आप पुलिस पर भरोसा रखिए। कानून को अपने हाथ में मत लीजिए।
बहुत बड़ी कार्रवाई हो सकती है। प्रशासन पहुंच चुका है, उसपर छोड़िए। यहां मौजूद सभी लोगों के हाथ में मोबाइल है। हर चीज रिकॉर्ड हो रहा है।’इसके बाद स्थानीय मुखिया माइक थामकर कहा- ‘मैं मनीष बोल रहा हूं। आपका मुखिया। सभी लोग पहले अपने-अपने हाथ से लाठी हटाइए पहले। रास्ता क्लियर कीजिए।’
वही घटना को लेकर कुछ लोगो का कहना था की यह जानबूझकर माहौल बिगा ड़ने के लिए किया गया. जिसमें हिन्दू समाज के ही कुछ युवक शामिल हो सकते हैँ. जो बड़े नेताओं के इशारे पर माहौल बिगाड़ कर धर्म की राजनीती कर रहे हैँ.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
