“पत्नी बार-बार पैसे मांगती है,मैं सुसाइड करने जा रहा हूं’:युवक ने लगाई फांसी,वीडियो जारी कर बोला-थक गया हूं
पटना में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने पैसे के लिए पत्नी, सास और साले पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान दयाचक निवासी सुजीत कुमार(36) के तौर पर हुई है।
सुसाइड लेटर में सुजीत ने लिखा
मेरी पत्नी, साला और सास बार-बार पैसों की डिमांड करते हैं। इससे थक चुका हूं। अब पैसा नहीं दे सकता। 30 नवंबर 2020 को वैशाली के जुड़वनपुर में नीतू कुमारी(31) से शादी हुई थी। शादी के समय ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाता था। घर में कमाने वाला अकेला हूं। फिलहाल एक किराना दुकान में काम कर रहा था, जहां से 10 हजार रुपए महीने की आमदनी होती थी।’
सजीत ने लेटर में आगे लिखा, ‘पत्नी मायके चली गई है। वहां भी उसे पैसे देता था। बार-बार पत्नी पैसों की डिमांड करती है। नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। सास और साला भी परेशान करते थे। 2 साल दिल्ली में भी रहकर काम किया था। इसके बाद भी उसकी डिमांड पूरी नहीं हो रही थी।’
पिता बोले- बेटे को टॉर्चर कर रहे थे ससुराल वाले
मृतक के पिता रामचंद्र प्रसाद ने कहा, ‘मेरे बेटे को उसकी पत्नी और ससुराल वाले टॉर्चर करते थे। काफी दिनों से वह बहुत परेशान था। ससुराल वाले उसे तंग करते थे। बार-बार पैसे मांगते थे। परेशान होकर कुछ दिन पहले वो घर छोड़कर चला गया था।
मामले की जांच की जा रही है
वहीं, बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘परिजनों की ओर से आवेदन मिला है। बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पत्नी से पुलिस पूछताछ करेगी।’
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
