“साली से होली खेलने आया जीजा का भाई, कराई शादी:लोगों ने देखा तो मंदिर में लगवाए 7 फेरे
मुजफ्फरपुर में एक युवक की उसके बड़े भाई की साली से पकड़कर जबरन शादी करा दी गई। दरअसल, वैशाली जिले का रहने वाला युवक होली के दो दिन पहले अपने बड़े भाई के ससुराल पहुंचा था। यहां होलिका दहन वाले दिन अपने जानने वालों के बीच रात के अंधेरे में युवक ने चुपके से बड़े भाई की साली की मांग भर दी। इस बात की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और बड़े भाई की साली के साथ मंदिर में शादी करा दी। मामला जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है।
गांव के लोगों के मुताबिक राकेश का अपने बड़े भाई की साली से कुछ महीनों से अफेयर चल रहा था।अफेयर के बाद राकेश और लड़की की मुलाकात होती थी और राकेश वैशाली से अक्सर लड़की से मिलने मुजफ्फरपुर के मुशहरी आता-जाता था।होली के बहाने राकेश लड़की से मिलने के लिए उसके घर गया था। तभी उसने चुपके से लड़की की मांग भर दी थी।
युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, 23 साल का राकेश कुमार शुक्रवार को अपने बड़े भाई गुड्डू के ससुराल में होली खेलने आया था। इसी दौरान उसने रात को होलिका जलने के दौरान अपने भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चोरी-छिपे शादी कर ली। जब ये बात लड़की के परिजनों को पता चली, तो गांव में हड़कंप मच गया।परिजन ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी और फिर गांव के लोगों की पंचायत बैठी। पंचायत में फैसला लिया गया कि अगर दोनों ने एक-दूसरे को चुन ही लिया है, तो विवाह को सामाजिक मान्यता दी जानी चाहिए। इसके बाद गांव के प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की रविवार को शादी करवा दी गई।
शादी के दौरान मुंह छिपाता दिखा राकेश
राकेश और लड़की की शादी के बाद मंदिर में मौजूद गांव के लोगों ने नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेता दिखा। मंदिर में हुई इस शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल है। हालांकि, शादी के दौरान राकेश कैमरे में मुंह छिपाता दिखा। जब उससे शादी के बारे में बात करने की कोशिश की गई, तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
