“पहले गाल पर नोट सटाया,अब बोले-रोज चुम्मा लेते हैं:JDU MLA बोले-जिसे वायरल करना है करे
भागलपुर के गोपालपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल आए दिन चर्चा में रहते हैं। रविवार को गोपाल मंडल का होली मिलन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे ऑर्केस्ट्रा डांसर के गाल पर नोट रखते दिखे थे। अब विधायक का नया वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में गोपाल मंडल कह रहे हैं कि, ‘सुन लो हम चुम्मा लेते हैं। आज इसको कल उसको। बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं, जितना वायरल करना है करते रहो।’
डांसर के गाल पर 500 का नोट रखने के मामले में कहा कि- ‘मैंने उसका उत्साह बढ़ाया था। वो कलाकार है।’ उसके बाद गोपाल मंडल ने ‘नीतीश कुमार जय’ के नारे भी लगाए।गोपाल मंडल सोमवार को होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी गीत गाया और स्टेज पर ठुमके भी लगाए।
संगीत से प्रेम नहीं करने वाला पत्थर जैसा
गोपाल मंडल का कहना है कि, जब कोई अच्छा धुन बजता है तो पागल आदमी भी हंसने लगता है। संगीत से जिसको प्रेम नहीं है वो इंसान पत्थर के जैसा है। हम संगीत से प्रेम करते हैं।
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि
बच्ची को कैसे खुश करेंगे। कोई अपनी बच्ची को चुम्मा नहीं लेता है। चुम्मा लेकर मैंने उसके उत्साह को बढ़ाया कि तुम छैला बिहारी की तरह बढ़िया कलाकार बनो। मैंने 500 का नोट देकर बच्ची के उत्साह बढ़ाने का काम किया। मैं यहां सरकार की बात रखने नहीं आया हूं। रंगारंग कार्यक्रम हो रहा है, आनंद लीजिए। इसके बाद उन्होंने जय हिंद, जय भारत और जय नीतीश कुमार का नारा लगाया।
रविवार को भी वायरल हुआ वीडियो
रविवार को JDU विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वो भोजपुरी गाने पर डांसर के साथ ठुमके दिख रहे थे। डांस के दौरान वो डांसर के गाल पर नोट लगाते भी दिखे ।गोपाल मंडल मंच के नीचे महिला कार्यकर्ता के साथ डांस करते हुए नजर आए। जैसे ही मंच से ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाना बजा गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं पाए और सीधे मंच पर चढ़ गए। रविवार को नवगछिया की गोपाल गौशाला में NDA का होली मिलन समारोह रखा गया था। गोपाल मंडल इसी कार्यक्रम में पहुंचे थे।