Monday, December 23, 2024
Patna

Police Line Case: रक्षा बंधन पर भाई के घर आने पर राखी बांधने का किया था वादा, रह गया अधूरा 

 

पटना : Police Line Case: भागलपुर पुलिस लाइन में 13 अगस्त को महिला सिपाही नीतू सहित उसके दो बच्चे शिवांश और श्रेया सहित सास आशा देवी का गला रेता शव मिला था, जबकि नीतू के पति पंकज का शव फंदे से लटका मिला था. 13 अगस्त को हुई घटना से एक सप्ताह पूर्व ही नीतू ने अपने भाई विकास से फोन पर बातचीत की थी. जिसमें नीतू ने अपने भाई को रक्षा बंधन पर घर आने की बात कही थी. वहीं नीतू ने यह भी कहा था कि वह भी छुट्टी लेकर रक्षा बंधन पर घर आयेगी. और भाई को राखी बांधेगी. पर नीतू का किया वादा पूरा न हो सका. यह कहते हुए नीतू के भाई विकास की आंखें नम हो गयी.

 

 

विकास ने बताया कि जिस वक्त उसकी बहन नीतू का फोन आया था और उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी. पर उस समय उसके ट्रांसफर का ऑर्डर आ चुका था और वह जम्मू से देहरादून शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा था. इसकी वजह से उसने बहन से आने में परेशानी होने की बात कही थी.

 

10 अगस्त को मां से हुई बात में पति से झगड़े की बात कहा था नीतू ने…

नीतू की मां ज्ञानती देवी ने बताया कि 10 अगस्त को उनकी नीतू से आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी. जिस पर नीतू ने खाना बनाने की बात कहते हुए पति से हुए झगड़े की बात कही थी. नीतू ने उन्हें बताया था कि सहकर्मी का फोन आने की बात पर पंकज उससे लड़ाई कर रहा था. उस वक्त उन्होंने नीतू के फोन से ही पंकज से बात कर उसे समझाया था कि झगड़ा नहीं करना है. नौकरी के दौरान किसी सहकर्मी का कॉल आता है तो शक नहीं करना है. नीतू की मां ने बताया कि उसके बाद वह अपनी छोटी बेटी को लेकर बिहार पुलिस सिपाही की परीक्षा दिलाने के लिए चली गयी थी. इस वजह से नीतू से उनकी बात फिर नहीं हो सकी थी.

 

बहन के राजी होने पर ही उसके लिए नौकरी की करेंगे बात

नीतू के मामा समस्तीपुर पुलिस जिला में बतौर एएसआइ प्रतिनियुक्त नागेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि नीतू की सबसे छोटी बहन है जोकि अविवाहित है. नीतू की मौत के बाद उसे मिलने वाले अनुकंपा के लाभ को लेकर उससे बातचीत की जायेगी. अगर नीतू की छोटी बहन राजी होती है तभी अनुकंपा का लाभ उसे दिलाया जायेगा. नहीं तो पुलिस विभाग में परिवार के लोगों को जाने से वे लोग परहेज कर रहे हैं.

 

पुलिस केंद्र में हुई घटना में परिजनों को अनुकंपा संबंधी सरकारी सहायता दी जानी है. इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया है. मृत सिपाही की बहन है जोकि अविवाहित उसे अनुकंपा का लाभ देने के लिए आगे की प्रक्रिया की जायेगी. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया है. जिसमें चार लोगों की गला रेत कर हत्या और एक व्यक्ति की हैंगिंग होने की बात सामने आयी है. मामले में एफएसएल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. – आनंद कुमार, सीनियर ए पॉपसपी, भागलपुर.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!