“दिल का दौरा पड़ने पर 60 मिनट होते बेहद खास:डॉ.ओम प्रकाश
दिल का दौरा (हार्ट अटैक) एक गंभीर स्थिति है जिसमें समय पर इलाज बेहद महत्वपूर्ण होता है। दौरा पड़ने पर पहला 60 िमनट बेहद खास होता है िजसे गोल्डन ऑवर कहा जाता है। निन्ती कॉर्डियक केयर के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ओम प्रकाश नारायण आर्य कहते हैं की गोल्डन ऑवर में इलाज मिलने से मृत्यु दर काफी हद तक कम की जा सकती है। दौरा पड़ने के तुरंत बाद इलाज होने पर जान बचने के साथ हृदय की मांसपेशियों को होनेवाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
वे कहते हैं की ऐसे समय में जान बचाने व हृदय को होनेवाले नुकसान को कम करने के लिए निन्ती कॉर्डियक केयर में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जूरन छपरा स्थित आसव हॉस्पिटल कैंपस में निन्ती कार्डियक केयर का ओपीडी और कैथ लैब चालू हो गया है। निंती अस्पताल समूह के बिजनेस डायरेक्टर राज सहगल कहते हैं कि यहां सभी प्रकार के हृदय रोगों का इलाज, एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।