Monday, November 25, 2024
Patna

चिराग पासवान अपने पिता की कर्म भूमि हाजीपुर पहुंचे, जोरदार स्वागत, होली के बाद होगा उम्मीदवारों का ऐलान…

पटना।हाजीपुर लोकसभा सीट कंफर्म होने के बाद पहली बार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता की कर्म भूमि हाजीपुर पहुंचे। जहां चिराग पासवान ने पिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और हाजीपुर की जनता से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

 

कार्यकता इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन ना करे इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थे। चिराग पासवान के हाजीपुर आने की सूचना पर भारी संख्या में कार्यकर्ता पासवान चौक पर लगे रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा के पास चिराग पासवान का स्वागत करने पहुंच गये।

 

हाजीपुर में कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान पर जेसीबी से फूलों की बरसात कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि हमारे पिता रामविलास पासवान ने हाजीपुर को मां का दर्जा दिया था। जिसको हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। हाजीपुर की वजह से उनको देश और दुनियां जानती है। हम अपने पिता और उनके सपने के बारे में हम बता नहीं सकते हैं। हम अपने पिता के अधूरे कामों को पूरा करेंगे। आने वाले दिनों में हाजीपुर की वजह से पापा को जाना जाता था मैं भी चाहूंगा कि मेरी भी पहचान हाजीपुर से हो।

 

 

 

 

चिराग ने कहा कि हाजीपुर के हरेक समस्या का हल निकालूंगा। मैं जिस परिवार से आता हूं वहां घर के बड़े फैसले लेते हैं। जब हमारे चाचा ने मुझे अपना खून मानने से इनकार किया था तब भी हमने उनके फैसले को सर आंखों पर रखा था। हमारे चाचा पारस हमसे बड़े हैं जो फैसला लेंगे उसको भी हम सिर आंखों पर रखूंगा। हाजीपुर मेरे पापा की कर्मभूमि रही है आज एक बेटे का फर्ज निभाने यहां पर आया है। ऐसे ही मेरी कर्मभूमि जमुई रही है मैं चाहता हूं कि जमुई से भी कोई ऐसा भी उम्मीदवार पार्टी की ओर से जाए वो भी सांसद नहीं बल्कि बेटा बनकर ही काम करें। होली के तुरंत बाद पार्टी के तमाम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!