Monday, December 30, 2024
Dalsinghsarai

इंटर परीक्षा ;दलसिंहसराय के 5 केंद्रों पर 14 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

दलसिंहसराय।शहर में पांच परीक्षा केंद्र पर शुरू हुए इंटर परीक्षा के प्रथम दिन दोनों पाली मे कुल 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. परीक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन पुरे दिन गश्त करती दिखी.बालिका उच्च विद्यालय में पहली पाली में कुल 230 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.एक अनुपस्थित वहीं दूसरी पाली में कुल 16 परीक्षार्थी उपस्थित हुए,जबकि 1 अनुपस्थित रहे.

कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में पहली पाली में 194 परीक्षार्थी उपस्थित एंव एक अनुपस्थित रहे.

 

 

वहीं दूसरी पाली में कुल 17 परीक्षार्थि उपस्थित हुए.छत्रधारी इंटर विद्यालय में पहली पाली में कुल 303 परीक्षार्थी में 298 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में कुल 17 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.आर.बी कॉलेज में पहली पाली में कुल 413 पर परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि दूसरी पाली मे 62 मे 61 उपस्थित एक अनुपस्थित.सक्सेस मिशन स्कूल मे पहली पाली मे 480 मे 474 उपस्थित 6 अनुपस्थित. वही दूसरी पाली मे 74 उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!