जदयू कार्यालय में लगे बड़े बैनर;’2024 में देश मांगे नीतीश’, I.N.D.I.A. के नेतृत्व के लिए नीतीश को बताया दावेदार
पटना। नई दिल्ली में मंगलवार को हुई आईएनडीआईए की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक या प्रधानमंत्री पद का भावी उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया, लेकिन इससे उनके समर्थकों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।प्रदेश जदयू कार्यालय में बड़ा होर्डिंग लगाकर बताया गया कि देश में बदलाव के लिए नीतीश कुमार जरूरी हैं। ऐसे ही एक होर्डिंग पर लिखा गया है- 2024 में देश मांगे नीतीश। अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय चाहिए। एक नीतीश चाहिए।
होर्डिंग पर नीतीश, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अलावा कुछ अन्य नेताओं की तस्वीर भी है। होर्डिंग के अलावा कुछ जगहों पर पोस्टर भी चिपकाए गए हैं, जिनमें नीतीश को आईएनडीआईए का नेतृत्व देने की मांग की गई है।हालांकि, नीतीश स्वयं कई बार कह चुके हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री का पद नहीं चाहिए। किसी पद की इच्छा नहीं है। सिर्फ यह चाहते हैं कि देश की दशा बदले। इतिहास को बदलने की साजिश बंद हो।
समर्थक कर रहे नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग
दूसरी तरफ उनके समर्थक लगातार मांग कर रहे हैं कि नीतीश को विपक्षी गठबंधन भावी प्रधानमंत्री घोषित करे। राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता रामनाथ ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। उनका नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित करना चाहिए।