Sunday, November 24, 2024
Samastipur

पूजा स्पेशल ट्रेन; बरौनी के रास्ते धनबाद- रक्सौल के बीच चलेगी ट्रेन,जाने समय व रूट

Samastipur; पूजा स्पेशल ट्रेन;छठ में घर लौटने वाले लोगों की एकाएक बढ़ी संख्या के कारण ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए बरौनी के रास्ते धनबाद से रक्सौल एवं दिल्ली से बनमनखी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ ने बताया कि धनबाद-रक्सौल-धनबाद अनारक्षित स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपु र-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 03301 धनबाद-रक्सौल स्पेशल 15 व 17 नवंबर को धनबाद से 04.10 बजे खुलकर उसी दिन 16.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03302 रक्सौल-धनबाद स्पेशल 15 व 17 नवंबर को रक्सौल से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे धनबाद पहुंचेगी।

 

 

इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे। वहीं नई दिल्ली-बनमनखी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल मुरादाबाद, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, सहरसा के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04016 नई दिल्ली-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल 9, 12 व 15 नवंबर को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में, बनमनखी-नई दिल्ली 10, 13 एवं 16 नवंबर को बनमनखी से 17.30 बजे खुलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!