Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में दिखने लगा पुलिस का खौप,लूट के आरोपी को पैदल ही सड़क पर लेकर उतरे SP, घटनास्थल पर ही किया खुलासा

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ऐलौथ गांव के पास जनवरी महीने में हुए स्वर्ण व्यवसाई से करीब 10 लाखों रुपए के जेवरात लूट कांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अब तक जेवरात की बरामदगी नहीं हो सकी है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के मुकेश कुमार राय के पुत्र रोशन कुमार और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुआपाकर गांव के गुना राय के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है।

 

कब हुई लूट..

 

गौरतलब है कि गत 3 जनवरी को स्वर्ण व्यवसाई विजय भूषण प्रसाद अपनी हरपुर ऐलॉथ स्थित दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तो बाइक सवार बदमाशों ने हरपुर ऐलॉथ पोखर के पास उन्हें घेर लिया था और उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने 15 हजार नगद के अलावा करीब 10 लाख मूल्य के जेवरात की भी लूट कर ली थी।यहां बता दें कि स्वर्ण व्यवसाई विजय भूषण के साथ वर्ष 2008 में भी लूट की घटना हुई थी। उक्त लूट मामले में भी बरामदगी हुई थी, लेकिन स्वर्ण व्यवसाई को उक्त बरामद सामान आज तक नहीं मिल पाया है.

 

 

यह जानकारी शनिवार को पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने घटनास्थल पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। घटनास्थल पर हुए संवाददाता सम्मेलन के कारण समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया।

 

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटनास्थल पर प्रेस कांफ्रेंस किए जाने के पीछे अपराधियों को मौके पर वेरीफाई कराना था। एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल गिरोह का पता लगा लिया गया है। कुल 6 लोगों ने मिलकर इस अपराधिक वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें से इन 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा के अलावा दो-तीन मोबाइल भी बरामद की गई है।

 

गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तार रोशन कुमार के उपर सरायरंजन और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में भी लूट के मामले दर्ज हैं। जबकि गुड्डू राय पर मुसरीघरारी, सरायरंजन और उजियारपुर थाना क्षेत्र में लूट और डकैती का मामला दर्ज है।

 

एसपी ने बताया कि समस्तीपुर पुलिस के SIT को सूचना मिली कि इस लूट कांड में संलिप्त बदमाश मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुड़ैया पेट्रोल पंप के पास खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके पर दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभिरक्षा में बदमाशों से पूछताछ की गई तो दोनों ने गत 3 जनवरी की शाम स्वर्ण व्यवसाई विजय भूषण प्रसाद के साथ लूटपाट की बात कबूल की। इन बदमाशों ने अपने चार साथियों का नाम भी बताया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!