Wednesday, January 22, 2025
CareerNew To India

Success Story;UPSC परीक्षा पास कर IAS जान्हवी दुबे पहुंची अपने गांव,किया भव्य स्वागत

Success Story;अमेठी)। बनवीरपुर निवासी जान्हवी दुबे ने यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में 324 वीं रैंक हासिल कर परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। वह आईएएस का परिणाम घोषित होने के बाद बुधवार को पहली बार अपने गांव पहुंची। ग्रामीणों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया।

 

परिवारजन सनातन परंपरा के अनुसार जान्हवी को कुमकुम का तिलक कर अभिनंदन किया। जान्हवी अपनी मां सुधा दुबे, रिटायर्ड एडीशनल कमिश्नर पिता उमाशंकर दुबे व भाई कौस्तुभ दुबे के साथ गांव पहुंची।

 

 

ग्रामीण ब्रह्मानंद दुबे, दीनानाथ दुबे, दयाशंकर दुबे, कृष्णकांत दुबे, ओम प्रकाश दुबे, राम विलास दुबे, लवलेश, पुनीत दुबे, चंदन, शेषनारायण, दिनेश चंद्र, अशोक, संजय, राजू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनवीरपुर प्रदीप यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भावलपुर शिवकुमार, पूर्व प्रधान भावलपुर वीरेंद्र सिंह, उमेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रंजीत यादव, कल्लू सिंह, दीपक सिंह, धनंजय सिंह, पिंकू दुबे, दीपक वर्मा,भीषम वर्मा, रामनरेश वर्मा व राम सागर मिश्र ने जाहन्वी का स्वागत किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!