Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

राष्ट्रपति ने की पूसा विश्वविद्यालय को 10 पेटेंट प्रदान किए जाने व शिक्षारंभ कार्यक्रम का किया सराहना

समस्तीपुर ।पूसा।डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ.पी एस पांडे और कुलाधिपति डॉ. पीएल गौतम ने बुधवार कोविश्वविद्यालय के विजिटर एवंराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नई दिल्ली में राष्ट्रपति आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कुलपति डॉक्टर पांडेय एवं डा. गौतम ने राष्ट्रपति को विश्वविद्यालय की गतिविधियों केविषय में जानकारी दी और विश्वविद्यालय के कार्यों को द्रुत गति से करने के लिए अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए हाल में ही शुरू किए गए शिक्षारंभकार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि यह एक अच्छा कदम है। देश के दूसरे अन्य विश्वविद्यालय में भी शिक्षारंभ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है ।

 

राष्ट्रपति ने कुलपति को विश्वविद्यालय को 10 पेटेंट प्रदान किए जाने एवं अन्य विशिष्ट अनुसंधानों के लिए भी बधाई दी एवं कहा‌ कि विश्वविद्यालय को इसीतरह के तीव्र प्रगति की आवश्यकताहै जिससे कि किसानों को फायदामिल सके। राष्ट्रपति नेविश्वविद्यालय के डिजिटलएग्रीकल्चर के विषय में भी जानकारीहासिल की और विश्वविद्यालय मेंमहिलाओं को दिए गए ड्रोन ट्रेनिंगको लेकर भी बधाई दी।

 

 

मुलाकात केदौरान विश्वविद्यालय में आने वालेसमय मे आयोजित होने वाले दीक्षांतसमारोह को लेकर भी चर्चा हुई।संभावना जताई जा रही है की आनेवाले कुछ महीनों में जल्द ही विवि मेंदीक्षांत समारोह की तिथि निश्चितकी जा सकती है। राष्ट्रपति नेविश्वविद्यालय के सभी छात्रों,वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!