Wednesday, January 22, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

जल के बिना जीवन संभव नहीं है,इसलिए water का दुरुपयोग न करे:पूजा कुमारी

Samastipur:सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत हरपुर बढ़ेत्ता पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं लोक स्वस्थ अभियंत्रण के सौजन्य से 17 पंचायत के अभिरक्षको को एकदिवसीय प्रशिक्षण pHEd विभाग से विनोद कुमार के द्वारा FTK किट से दिया गया।

जिसकी अध्यक्षता सरायरंजन नगर पंचायत के अध्यक्ष पूजा कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । उन्होंने बताया कि जल का संरक्षण बहुत जरूरी है जल के बिना जीवन संभव नहीं है इसलिए जल का दुरुपयोग न करे जल जांच अभियान चलाकर जल जांच किया जा रहा है .water

जिससे समुदाय के लोगो को शुद्ध जल मिल सके .वही संस्था से अनुष्का आर्या ,सुमन कुमारी ,उजाला कुमारी ,अभिषेक कुमार,आदित्य कुमार,समीर कुमार ,जगन कुमार,वही उपमुखिया उदय झा ,गौतम पासवान ,मंतोष कुमार रजक, सुनील राय एवं सभी अभिराक्षक गण उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!