“बिहार की कृतिका राजलक्ष्मी बनीं हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड फाइनलिस्ट
पटना के सेन्ट जोसफ कॉन्वेट से अपनी पढ़ाई और सत्यभामा विश्वविद्यालय, चेन्नई से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री हासिल कर मॉडलिंग की दुनिया में कृतिका राजलक्ष्मी ने अपना कदम रखा है। वह मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड फाइनलिस्ट बन चुकी हैं। वह बैंक ऑफ न्यूयॉर्क में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर हैं।
कारपोरेट जगत में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करने के साथ- साथ मॉडलिंग कॅरियर को भी संवारती रहीं। लंदन, दुबई, मिलान के फैशन वीक में अपने सौन्दर्य का आकर्षण बिखेरकर शोहरत हासिल की।
इस बार हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड सौन्दर्य प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट बनकर कृतिका राजलक्ष्मी ने बिहार को गौरवान्वित किया है। वूमेन हेडलाइन्स द्वारा ‘द स्टार पावर अवार्ड’ से नवाजी गयी हैं कृतिका राजलक्ष्मी। कारपोरेट जगत में सक्रिय रहते हुए कृतिका राजलक्ष्मी महिला सशक्तीकरण की प्रबल हिमायती है।