उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी नित्यानंद राय ने 4 सेटों में तीसरी बार किया नामांकन
दलसिंहसराय.उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से NDA के प्रत्याशी नित्यानंद राय ने 4 सेटों में नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी के समक्ष दाखिल किया.वह तीसरी बार नामांकन किये।
मौके पर मंत्री विजय चौधरी सहित विनोद चौधरी,सामंत कुमार चौधरी एवम कुमार क्रांति उपस्थित थे।