Saturday, December 21, 2024
PoliticsPatnaSamastipur

“कांग्रेस की 18वीं लिस्ट जारी,समस्तीपुर से सनी हजारी और महाराजगंज आकाश को टिकट,पंजाब-बिहार के 7 नाम पर मोहर 

समस्तीपुर ।कांग्रेस ने सोमवार 22 अप्रैल को लोकसभा उम्मीदवारों की 18वीं लिस्ट जारी की। इसमें पंजाब और बिहार के 7 नाम हैं। बिहार में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश को टिकट दिया गया है।

पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्परपुर से अजय निषाद, महाराजगंज आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सनी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को टिकट दिया गया है। वहीं, पंजाब में होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट से अमरजीत कौर सहोके को उतारा है।

जहा पहले से यह अटकले लगाई जा रही थी की सन्नी हजारे को टिकट मिलेगी वही हुआ।हलाकी घोसणा मे देरी हुई जिसका खामियजा कोंग्रेस उम्मीदवार को उठाना पड़ सकता है ।जंहा NDA समर्थित उम्मीदवार के घोषणा के बाद हि प्रचार प्रसार मे लोग लगे थी वही आज हुए नामो की घोसणा के बाद अब प्रचार मे लोग निकलेंगे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!