1 अप्रैल से फिर बढ़ेगा सूबे के सभी हाईवे पर टोल टैक्स, 5 से 55 रुपए की वृद्धि,वाहन चलाना महंगा
Patna.मुजफ्फरपुर.राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक अप्रैल से वाहन चलाना फिर महंगा हो जाएगा। इस बाबत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। संबंधित परियोजना कार्यान्वयन इकाई के परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर एक अप्रैल से सभी टोल प्लाजा पर नई दरों पर टोल फीस की वसूली करने का निर्देश जारी किया है। यानी अब पहले की तुलना में ज्यादा टोल टैक्स भरना होगा।
इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। मुजफ्फरपुर-बरौनी, मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया, मुजफ्फरपुर-सोनबरसा और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट पर टोल टैक्स के बढ़ी हुई दर जारी कर दी गई है। बताया गया है कि थोक मूल्य सूचकांक के कारण पूरे सूबे में 2.6 फीसदी टोल टैक्स में वृद्धि की गई है। इस तरह अधिकतर टोल प्लाजा पर 5 से 20 रुपए की वृद्धि हुई है।
मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया फोरलेन के सभी 4 टोल प्लाजा के 20 किमी की परिधि में रहने वाले स्थानीय लोगों को निजी गाड़ी का मासिक पास 340 रु. लगेगा। इस बीच संबंधित जिलों के कॉमर्शियल वाहनों से टोल प्लाजा पर 50 फीसदी कम राशि की वसूली की जाएगी। हालांकि, रुन्नी, मनियारी व मैठी टोल प्लाजा पर सिंगल जर्नी का टोल टैक्स नहीं बढ़ाया गया है।