Saturday, May 18, 2024
Vaishali

आर्ट विषय मे विभूतिपुर के निशु जयश्री ने समस्तीपुर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया,लोगो ने दिया बधाई

समस्तीपुर।विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड 11 निवासी शिक्षक मनोज कुमार चौधरी व शिक्षिका अनिता कुमारी के पुत्री निशु जयश्री ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट विषय से 454 अंक प्राप्त कर समस्तीपुर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गांव एवं प्रखंड का नाम रौशन की है। आगे निशु जयश्री सिविल सेवा में जाकर लोगों को सेवा करना चाहती है। अपने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचने पर माता अनीता देवी,भाई उत्सव रंजन एवं बहन मनीषा कुमारी ने हर्ष व्यक्त की है। मिठाई खिलाकर खुशी जताई है। छात्रा निशु जय श्री ने बताई की वह प्लस टू राजकीयकृत रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय सिंघिया घाट में पढ़ाई की है।

Whatsapp Group
Telegram channel

 

 

अंग्रेजी में 96 नंबर प्राप्त की है। विद्यालय में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई होती थी। इसके अलावे वह सिंधिया घाट स्थित माडर्न इंग्लिश क्लासेस में इंग्लिश विषय की पढ़ाई करती थी। विद्यालय, कोचिंग के अलावे घर पर स्व अध्ययन करती थी। वह प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई करती थी । इस मुकाम तक पहुंचने में जयश्री ने अपने माता-पिता, भाई, बहन समेत अन्य परिजनों के साथ-साथ गुरुजन राम सगुन सुमन को श्रेय दी है।

Kunal Gupta