समस्तीपुर;दोस्त के साथ मिलकर ससुराल के पड़ोस में की चोरी:गहना और इनवर्टर की बैट्री तक ले भागे,गिरफ्तार
समस्तीपुर.जिले की बंगरा पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा किया तो चौकाने वाला मामला सामने आया। इस मामले में गिरफ्तार चोर ने साथी के साथ मिलकर अपने ही ससुराल में चोरी की घटना को अंजाम दिया।ससुराल में पड़ोसी के यहां से गहना के अलावा इनवर्टर की बैट्री चोरी कर ली। गिरफ्तार चोर की पहचान उजियारपुर थाने के बेलाही गांव के राजा कुमार, श्रवण सहनी के रूप में की गई है। जिसके पास चोरी का गहना, बैट्री व घटना के दौरान प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
गिरफ्तार चोर व पुलिस पदाधिकारी
एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि 31 जनवरी की रात जिले के बंगरा थाने के कोठिया गांव के शकीना खातुन का घर खाली था। उजियारपुर थाने के बेलारी गांव का राजा अपने मित्र श्रवण के साथ ससुराल गया। राजा पहले से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। वह बंद घरों को अपना निशाना बनाता था। जब वह अपना ससुराल पहुंचा तो उसने देखा उसके पड़ोसी शाकीना खातुन का घर बंद है। फिर दोनों दोस्तों ने बंद घर में चोरी की घटना की साजिश रच डाली।रात में जब घर के लोग खाना खाकर सो गए तो दोनों ने पड़ोसी के घर में हाथ साथ कर दिया। घटना को लेकर बंगरा थाने में अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। शक के आधार पर पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया।
गहना के साथ ही घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
पुलिस ने राजा की निशानदेही पर चोरी का गहना बरामद किया। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई है। इस दौरान गिरफ्तार राजा ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छुट कर आने के बाद सहयोगी साथी श्रवण सहनी के साथ बंद घरों में चोरी करने का काम करता था। इसी दौरान राजा कुमार अपने ससुराल कोठिया आया था और अपनी बाइक से गांव में घुमकर बंद पड़े घरों को देख रहा था। इसी दौरान शकीला खातुन का बंद घर मिला। जिस पर दोनों ने हाथ साफ कर दिया। जब दोनों चोरी का गहना बेचने के लिए जाने ही वाला था कि पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।