Saturday, May 18, 2024
DarbhangaSamastipur

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का दो तिहाई काम हुआ पूरा,बचे कार्य के लिए 55 करोड़ रुपए की जरूरत

समस्तीपुर ।दरभंगा।बहुप्रतीक्षित दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य आने वाले वित्तीय वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। इस खंड पर करीब दो तिहाई काम पहले ही पूरा हो चुका है। शेष कार्य के लिए राशि का प्रावधान केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में कर दिया है। बचे काम के लिए 55 करोड़ रुपए की जरूरत बताई जा रही है, जिसमें 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

Whatsapp Group
Telegram channel

 

 

इससे इस खंड के दोहरीकरण के कार्य को इस बार फाइनल टच मिल जाने की उम्मीद है। जानकारी हो कि यह रेलखंड 38 किलोमीटर लंबा है। विशेषकर इस इलाके के लिए यह अब तक सबसे महत्वपूर्ण रेल लाइन है, कारण अधिकांश ट्रेनों का परिचालन इसी मार्ग से होता है। हालांकि आने वाले समय में वाया सीतामढ़ी ट्रेनों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। विशेषकर यह नॉर्थ-ईस्ट का मेन रूट बन जाएगा। इस दिशा में काम चल रहा है।

 

पिछले बजट में मिले थे 75 करोड़ रुपए

 

साल 2023-24 के आम बजट में दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के लिए 75 करोड़ रुपए दिए गए थे। उससे पहले के दो बजट में 50-50 करोड़ का प्रावधान किया गया था, इस बार 50 करोड़ रुपए दिए गए है। वैसे यह अंतरिम बजट है। बताया जाता है कि जुलाई में आने वाले बजट में इसमें परिवर्तन भी संभव है।

Kunal Gupta