Thursday, November 21, 2024
Patna

बिहार के थानों में जल्द ही आनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी,दर्ज होगी E-FIR

पटना। बिहार के थानों में जल्द ही आनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इन आनलाइन शिकायतों की पड़ताल के बाद ई-सनहा और ई-प्राथमिकी भी दर्ज होगी। खासकर मोबाइल, वाहन चोरी या दस्तावेज गुम होने के मामले में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पहली बार राज्य में इस तरह की व्यवस्था होने जा रही है। इसके लिए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) पर सिटीजन सेवा का अलग से लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

 

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एडीजी ने बताया कि डीजीपी ने मिशन जनसेवा के अंतर्गत नौ तरह की पुलिस सेवाएं आनलाइन व वाट्सएप के जरिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

 

 

 

इसके तहत चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट सत्यापन, लाइसेंस सत्यापन, किराएदार सत्यापन के साथ अपार्टमेंट, व्यवसाय आदि के लिए गार्ड आदि का सत्यापन आनलाइन ही कराया जा सकेगा।

 

आनलाइन सेवा का दुरुपयोग न हो इसलिए आवेदक या शिकायतकर्ता का सत्यापन भी किया जाएगा। इसके लिए आधार या ओटीपी की मदद लेने पर विचार किया जा रहा है। मिशन के सभी लक्ष्यों को इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।

 

 

30 मिनट में सुननी होगी थाने में फरियाद

मिशन जनसेवा के तहत डायल-112 की मदद से लेकर फरियादों की शिकायत सुनने तक की समयसीमा तय होगी। शहर से गांव तक कहीं भी डायल-112 की मदद 20 मिनट के अंदर पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए जल्द ही डायल-112 का दूसरा चरण लांच किया जाएगा।

 

इसी तरह थाने या किसी भी पुलिस कार्यालय जाने वाले फरियादियों की शिकायत 30 मिनट के अंदर मिलकर सुनने का निदे्रश दिया गया है।

 

30 दिनों में परिवाद की जांच

मिशन जनसेवा के अंतर्गत पुलिस को परिवाद की जांच 30 दिनों में करनी होगी। वादी के द्वारा रिपोर्ट मांगने पर उसे रिपोर्ट की प्रति भी उपलब्ध कराई जाएगी। केस की अपडेट जानकारी भी देनी होगी। वादी को प्राथमिकी और सनहा की प्रति भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

 

गांव-मोहल्ला स्तर पर बनेगा वाट्सएप ग्रुप

एडीजी गंगवार ने बताया कि नागरिक केंद्रित पुलिसिंग के तहत गांव और मोहल्ला स्तर पर वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इससे लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाने में तो मदद मिलेगी ही, जनता से जरूरी इनपुट और जानकारी भी ली जा सकेगी। इसके अलावा अब सभी जिलों के एसपी सप्ताह में दो दिन फेसबुक लाइव और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनसंवाद करेंगे।

 

पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले पांच जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में इसे शुरू किया गया था। अब इसे सभी जिलों में लागू किया जा रहा है। सप्ताह के शेष दिन आफलाइन शिकायत सुनी जाएंगी।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!