“पढ़ाने के लिए डांस है सहारा,अनोखे अंदाज में पढ़ाती हैं ‘मिस;वीडियो हो रहा वायरल
पटना।भागलपुर के नवगछिया की एक शिक्षिका ने साबित कर दिया कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता। हेमलता चौहान अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर काफी चर्चे में हैं। वह हर दिन नए नए प्रयोग कर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराती हैं।
इससे बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पढ़ाने का तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दरअसल, भागलपुर जिले के नवगछिया नगर परिषद के फुलचंद मध्य विद्यालय की शिक्षिका हेमलता चौहान के पढ़ाने के तरीके के लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो में शिक्षिका छात्रों से काफी सुरीले और मजाकिया अंदाज में गाने गा कर गुड मार्निंग कहने के लिए सिखा दिख रही हैं।
साथी शिक्षिका ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो खूब वायरल हो रहा है। शिक्षिका तीसरी से पांचवी कक्षा के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की कोशिश में जुटी हैं।