जिन्हें पसंद नहीं, अभी इस्तीफा दे दें..नए शिक्षकों को चेताया:गांव में पोस्टिंग होगी
Samastipur News:बेगूसराय।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बीपीएससी से चयनित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कहा है कि आप लोगों की पोस्टिंग दूर देहात में करने जा रहा हूं। सख्त लहजे में कहा कि आप लोगों को गांव में पढ़ाना है तो पढ़ाएं, नहीं तो ज्वाइनिंग से पहले ही रिजाइन कर दें।
दरअसल अपर मुख्य सचिव अचानक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों के पास पहुंच गए। कहा कि आपलोगों की पोस्टिंग गांव के स्कूलों में ही होगी। जिन्हें गांव में नहीं रहना है उनसे मैं अभी कह रहा हूं वे नौकरी अभी छोड़ दें। अगले पांच साल में आप ऐसी शिक्षा दे कि लोग सोचें कि अच्छी पढ़ाई करनी है तो गांव के सरकारी स्कूल में जाना है।
नवनियुक्त 1.20 लाख शिक्षकों को टैब देगी सरकार
नवनियुक्त सभी 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को सरकार कम्प्यूटर टैब देगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने यह बात प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों से कही। जो कंप्यूटर चलाना नहीं जानते हैं, वह सीख लें। टीचर लर्निग मैटेरियल किट भी मिलेगा। रिफ्रेशर कोर्स भी कराया जाएगा।