Sunday, April 20, 2025
CareerPatnaSamastipur

“बेगूसराय के 4 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ चयन,दिया बधाई

बेगूसराय जिला के चार बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया है। मालुम हो कि 7-9 नवंबर तक बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में आयोजित 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्यभर के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया, जिसमें चार बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है, जो श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में 22 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में भाग लेंगे।

चयन होने वाले बाल वैज्ञानिकों में उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अध्ययन शर्मा, मध्य विद्यालय परना के जिज्ञासा कुमारी, बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी की छात्रा करिश्मा कुमारी एवं बीआरडीएवी की छात्रा दिव्या कुमारी शामिल है। इसकी जानकारी देते हुए जिला समन्वयक हर्षवर्धन ने कहा कि बेगूसराय जिला के बाल वैज्ञानिक प्रत्येक वर्ष राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम रौशन कर रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!