जिला स्तरीय कला उत्सव में गोरौल के तीन विद्यार्थी प्रथम,किया गया सम्मानित
वैशाली।गोरौल।राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा को कलात्मक तरीके से प्रसार करने के लिए मास्टर प्लान स्कूलों में जारी की है। इसके तहत समग्र शिक्षा की रूटीन निर्धारित है। इसके माध्यम से कलात्मक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाना है सामाजिक उत्थान से जोड़ना है। सरकार के इस निर्णयानुसार जिले के सभी विद्यालयों में कलात्मक शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम के तहत समग्र शिक्षा अभियान प्रोग्राम स्कूलों में लागू करते हुए शिक्षा से इसका जुड़ाव किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मूर्तिकला, वादन एवं पेंटिंग्स को शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत जिला स्तरीय कलां उत्सव का आयोजन कर उनमें से उत्कृष्ट स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया है। गोरौल हाई स्कूल के तीन छात्रों का चयन जिले में टॉय लिस्ट में है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने विभागीय निर्देश के अलोका में इन सफल प्रतिभागी मूर्तिकला के लिए ब्यूटी कुमारी, पेंटिंग्स के लिए साजदा खातुन, वादन में रॉकी कुमार को मॉडल देकर पुरस्कृत किया। मौके पर विद्यालय के कलात्मक नोडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार मौजूद रहे। इनके अनुसार ये चयनित अब प्रमंडल स्तरीय प्रतिभागी हैं।