Sunday, December 22, 2024
Indian RailwaysPatnaVaishali

इंटरसिटी सहित कई ट्रेनो मे सोनपुर मंडल ने चलाया सघन टिकट चेकिंग,अबतक 23 करोड़ 23 लाख जुर्माना वसूला

सोनपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/ बिना उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं । इसी कड़ी में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्री आरामदायक यात्रा कर सकें और इन यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही काउंटर टिकट सेल में और रेल के राजस्व में वृद्धि हो।

उल्लेखनिय है कि  बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के यात्रा से एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

इसी क्रम में मंडल द्वारा दिनांक: 18/8/23 से सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली सभी  ट्रेनों में एक स्पेशल टीम गठित कर सघन टिकट जांच अभियान शुरू किया गया है।

विदित हो कि सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में संचालित विभिन्न ट्रेनों में एवं स्टेशनों पर वित्त वर्ष 2023-24 के अगस्त महीने के 17 तारीख तक कुल 13 बस रेड, 08 मजिस्टेरिअल चेक तथा 42 किलेबंदी अभियान चलाये गए । जिसनें सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में गहन टिकट चेकिंग की गई।

इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने के कुल 03 लाख 53 हज़ार मामले पकड़े गए जिनसे किराये एवं जुर्माने के रूप में ₹23 करोड़ 23 लाख की वसूली की गई।

इस दौरान केवल माह अगस्त’2023 में 17 अगस्त  तक ही 36 हजार 950 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 02 करोड़ 24 लाख 83 हजार 611 रुपए किराए एवं जुर्माने के रूप में वसूल किए गए।

साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ऐसे सभी यात्रियों को आगे से नियमानुसार उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की हिदायत भी दी गई ।सोनपुर मंडल द्वारा आगे भी इसी मुस्तैदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगी ताकि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सके और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके।Editing: Nutan.

error: Content is protected !!