Tuesday, November 26, 2024
Patna

Dream 11 Winner;रातों रात खुली बिहार के ‘DJ वाले बाबू’ की किस्मत, Dream 11 से जीत लिए 1 करोड़ रुपये

Dream 11 Winner:नवादा. कहते हैं कि किस्मत कब किसका साथ दे यह कोई नहीं जानता और जब किस्मत साथ देता है तो लोगों के दिन बदल जाते हैं. कुछ ऐसा ही कहानी नवादा में देखने को मिली, जहां एक साधारण घर के लड़के का जैसे ही किस्मत ने साथ दिया तो उसने सीधे एक बार में एक करोड़ रुपये जीत लिए. दरअसल नवादा के युवक ने ड्रीम 11 (Dream 11) नाम के प्लेइंग ऐप पर  क्रिकेट गेम खेलकर एक करोड़ की राशि जीती है.

नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी स्व बलेस्वर राम के पुत्र राजू राम ने ड्रीम 11 में एक करोड़ की राशि जीती है, जिसके बाद उसके घर में खुशी का माहौल है. राजू अपने गांव में ही डीजे संचालन का काम करते हैं और छोटी सी दुकान भी चलाते हैं. मगर रातों-रात उनकी किस्मत बदली और अब वह एक करोड़ के मालिक बन गए हैं.

डेढ़ साल से खेल रहे थे ड्रीम 11 प्लेइंग

 

राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से ड्रीम 11 प्लेइंग ऐप में गेम खेल रहे थे. वह लगभग 85000 रुपये अबतक इस गेम में लगा चुके थे. समय-समय पर वह मामूली राशि भी जीते थे मगर किस्मत ने उनका साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन का रैंक हासिल कर एक करोड़ रूपया जीत लिया. जिस वक्त वो गेम खेल रहे थे उस वक़्त लगभग 35 लाख लोग एक साथ उस गेम को खेल रहे थे. उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम से खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई और जीत हासिल कर एक करोड़ जीत लिए.

परिवार के लोगों को नहीं हो रहा था यकीन

राशि जीतने के बाद उन्हें और उनके परिवार वालों को तनिक भी विश्वास नहीं हो रहा था. मगर जैसे ही वॉलेट में उनकी जीती हुई राशि आ गई तो सभी ने के चेहरे खिल उठे. राजू ने बताया कि वह डीजे का छोटा सा व्यापार करते हैं और अब उस जीते हुए पैसे से अपना व्यापार बढ़ाएंगे. फिलहाल राजू के प्लेइंग वॉलेट में टैक्स की राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट कर दी गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!