तेजस्वी यादव की बिगड़ी तबीयत, पीठदर्द से चलना हुआ मुश्किल
पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों धुंआधार रैलियां करने में व्यस्त हैं। हालांकि लगातार रैली करने का असर अब उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। शुक्रवार को अररिया में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्हें अचानक पीठ में असहनीय दर्द होने लगा।
पीठ में दर्द के कारण तेजस्वी को अपने पैरों पर चल पाने में भी मुश्किल हो रही थी। इसके बाद कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें कार तक पहुंचाया गया।मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव अररिया से निकल चुके हैं। हालांकि राजद की तरफ से तेजस्वी के स्वास्थ्य को लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अबतक 90 से अधिक रैलियां कर चुके हैं तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव बिना रुके ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हुए हैं। तेजस्वी प्रतिदिन करीब 5 से 6 रैलियां कर रहे हैं। वह अबतक 90 से अधिक चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं।
हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना डाला
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर तेजस्वी यादव के हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा गया है कि तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना डाला है। तेजस्वी ने इस चुनाव में अबतक 97 सभाएं कर चुके हैं। जनविश्वास यात्रा से लेकर अभी तक निरंतर जनता के साथ, जनता के लिए जनता को समर्पित है।