Thursday, January 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;वीमेंस कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान,स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से किया जागरूक

समस्तीपुर :- वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर के रसायन शास्त्र, संस्कृत और गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में गुड़िया, दीक्षा, रिचा, पूजा, अनुष्का और अमीशा ने पोस्टर के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया।

“दो दूनी चार, मतदान करो पहली बार” जैसे नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। प्रधानाचार्य ने कहा कि आपका एक वोट सिर्फ आपकी लोकसभा क्षेत्र को ही नहीं बल्कि भारत को सशक्त करेगा। संस्कृत विभाग की डॉ. मीणा ने कहा कि पहले मतदान तब जलपान। गणित विभाग की डॉ. संगीता ने कहा मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी। रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. अरुण ने कहा कि आपका एक वोट आपका हक, आपकी आवाज आपका कर्तव्य है। इसलिए वोट जरूर दें। डॉ. चंचल ने कहा कि राष्ट्र का जो उत्थान करेगा उसी को मतदान करना हमारा फर्ज है।

कार्यक्रम में प्रो. अरुण कुमार कर्ण, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ सरस्वती, डॉ सुप्रिया,डॉ कविता, डॉ. सोनल, डॉ. स्नेहलता, डॉ. स्वीटी दर्शन, डॉ. नीरज प्रसाद, डॉ. स्वाति, डॉ. शबनम, डॉ. खुशबू , डॉ. रेखा, डॉ. सोनी, डॉ. अन्नु, डॉ. वंदना, डॉ. फरहत, डॉ. लालिमा, डॉ. ममता, डॉ. आभा, डॉ. ज्ञानवती, डॉ. माधवी, डॉ. सालेहीन अहमद, डॉ. राजेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!