“समस्तीपुर;वाहन चेकिंग में मिले 12.26 लाख रुपए, स्कॉर्पियो सवार ने खुद को बताया व्यवसायी,जांच शुरु
समस्तीपुर.चुनावी सरगर्मी के बीच समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के खानपुर थाने के इलमासनगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कर्पियों में बैठे व्यक्ति के पास 12 लाख 26 हजार 670 रुपए बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि चुनाव में वोट को प्रभावित करने के लिए दूसरे स्थान से राशि मंगाई गई थी। हालांकि रुपए का ठोस स्रोत नहीं मिलने पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। देर रात पहुंचे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए। स्कॉर्पियो सवार की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव के चंदेश्वर साह के पुत्र दिलीप कुमार साह के रूप में की गई।
उसने अपने आप को व्यवसायी बताया है, कहा कि बरामद रुपए कलेक्शन का है। जिले में चुनाव की तिथि नजदीक आते ही इतनी बड़ी संख्या में पहली बार राशि मिली है। इससे पूर्व जिले भर में 10 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
मजिस्ट्रेट के साथ चेकिंग चल रही थी
बताया गया है कि खानपुर थाने के इलमासनगर चौक पर लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसटी चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। जहां खानपुर पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान BR 33M 8191 रजिस्ट्रेशन नंबर की एक स्कॉर्पियो को रोका गया। स्कॉर्पियों में एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लेकर बैठा था। जिसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैग से रुपए बरामद हुए। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। चर्चा है कि उक्त राशि किसी प्रत्याशी के लोगों को देने के लिए ले जाए जा रहे थे। हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है।
अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं
खानपुर थानाध्यक्ष मो.फहीम ने बताया कि दंडाधिकारी के मौजूदगी में बरामद किए गए रुपए को विधिवत जब्त किया गया है। इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई। इनकम टैक्स के पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए है।