Tuesday, January 14, 2025
Patna

“RPF ने 6 मानव तस्कर को किया गिरफ्तार:21 बच्चों को मुक्त कराया,जेल भेजने की कार्रवाई शुरू

मुजफ्फरपुर आरपीएफ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मानव तस्कर के चंगुल से 21 बच्चों को मुक्त कराया है। वहीं, मौके से 6 मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तस्कर को जीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया।

 

बुधवार को आरपीएफ पुलिस रेल एएसपी कुमार आशीष के दिए निर्देश पर विशेष अभियान चला रही थी। इसी दौरान आरपीएफ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कर्म भूमि एक्सप्रेस से बच्चों को होटल पर प्लाई के कम करने के लिए भेजा जा रहा है। जिसका टीम कर्म भूमि एक्सप्रेस के बोगी से छापेमारी कर 6 तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं, 21 बच्चों को मानव तस्कर के चुंगल से छुड़ाया है। गिरफ्तार की तस्कर को जीआरपीएफ में हवाले कर दिया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

रेल आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि रेल आईजी साहब को सूचना मिली थी। पश्चिम बंगाल से कुछ बच्चे को लुधियाना होटल और प्लाई फैक्ट्री में काम करने के लिए ले जाया जा रहा है। हम लोग को लगातार सूचना मिली थी। इसके बाद विशेष टीम गठित कर कर्म भूमि एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की गई। जहां से 21 बच्चे को तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया गया। 6 तस्कर की गिरफ्तारी की गई। सभी बच्चों को सुधार गृह भेज जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!