Sunday, December 22, 2024
Samastipur

“नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट सहित कई मांगों को लेकर ग्रामीणों का सत्याग्रह शुरू

मोहिउद्दीननगर.पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड के नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन शुरू हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज कुमार राय एवं संचालन सुबोध कुमार ठाकुर ने किया। इनकी मांगों में रेलवे स्टेशन पर स्थायी रैक प्वाइंट बहाल करना तथा स्टेशन के पुरब अंडर पास रेलवे ढाला का निर्माण करना शामिल हैं।

इस सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए राम सागर राय एवं पूर्व मुखिया विजयकांत राय ने कहा कि इस रेलवे स्टेशन पर पूर्व से रैक प्वाइंट प्रस्तावित था। सभी कार्य संपन्न कर लिए गए थे। बावजूद एक राजनीतिक कुचक्र के कारण रैक प्वाइंट को दूसरे रेलवे स्टेशन स्थानांतरित कर दिया गया। अगर यहां रैक प्वाइंट बहाल नहीं किया जाता हैं तो इसका प्रभाव आने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा। दूसरी ओर ढ़ाला का निर्माण भी अति आवश्यक है। इससे किसानों का कार्य प्रभावित हो रहा है।

किसानों को रेल पटरी पार कर आने जाने में जान को जोखिम में डालना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं की जाती हैं सत्याग्रह आन्दोलन जारी रहेगा। मौके पर दिनेश पासवान, रामश्लोक पासवान, रामजन्म राय, संदीप कुमार, राहुल कुमार, अरविन्द पासवान, सुनील पासवान, राम ध्यान राय, रवीन्द्र राय, ईश्वर राय, शिवचंद्र राय, राजकेश्वर शर्मा, पन्नालाल पासवान, सोनेलाल पासवान, दीपक पासवान, नीतीश पासवान, उमेश पासवान भी थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!