Saturday, January 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में छापेमारी करने आई उत्पाद थाना पटोरी की पुलिस टीम पर हमला

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर पंचायत स्थित असीनचक में शुक्रवार की देर शाम छापेमारी करने गई उत्पाद थाना पटोरी की पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया.जानकारी के अनुसार लोगों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट भी किया तथा पुलिस जीप का शीशा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम को लोगों ने कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया था!

 

उत्पाद थाने की पुलिस को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय थाना से पहुंची पुलिस ने बंधक बने कर्मियों को मुक्त कराया.इसके बाद क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन को वहां से दूसरी जगह भेज दिया गया!

 

 

. मिली जानकारी के अनुसार शराब के कथित धंधेबाज के यहां शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम ने आस-पास के अन्य घरों में भी छापेमारी करने लगी थी.इससे ग्रामीण भड़क गए तथा इस कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस टीम को घेर कर उनके साथ मारपीट करने लगे.घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि हल्का-फुल्का विवाद हुआ था.घटना के सम्बंध में आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!