Sunday, February 23, 2025
Samastipur

“कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी ने चलाया जनसंपर्क अभियान: कहा- BJP की उल्टी गिनती शुरू

समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी ने शुक्रवार को समस्तीपुर प्रखंड के अन्तर्गत चकनूर, धर्मपुर , बेला , सिंघिया , बेझाडीह , नीरपुर, दुधपुरा, मुसापुर , लगुनिया सूर्यकंठ, लगुनिया रघुकंठ, बहादुरपुर , सोनवर्षा चौक , धुरलख, बांदे, जितवारपुर निजामत, जितवारपुर चौथ, हकीमाबाद, विशनपुर, केवस, मोरदीवा तथा छतौना आदि का जनसम्पर्क कर मतदाताओं से प्यार, स्नेह , सहयोग, आशीर्वाद और समर्थन मांगा l उन्होंने कहा कि नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की सेवा करने के लिए आपके बीच आया हूं l

‘भाजपा की उल्टी गिनती शुरू’

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है l आप लोगो के द्वारा मिल रहे अपार स्नेह व आशीर्वाद से मुझे हौसला मिल रहा है l इसके लिए मै आपका आभारी हूँ l स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है इसलिए देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। आज अगर लोग जागरूक नहीं हुये तो कल पूरे देश को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। भाजपा केवल नफरत की सियासत करती है उसे देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। हमारा देश नफरत से नहीं बल्कि मुहब्बत से आगे बढेगा।

भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है l इस लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन 150 का आकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी l मौके पर जितवारपुर चांदनी चौक पर महागठबंधन का प्रखंड स्तरीय चुनाव कार्यालय भी प्रारम्भ किया गया l

Kunal Gupta
error: Content is protected !!