Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

समस्तीपुर की दोनों सीट पर भाजपा लहराएगी परचम,प्रचमढ बहुमत से देश में भाजपा की बनेगी सरकार :डा विवेक

समस्तीपुर/दलसिंहसराय,देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचमढ बहुमत से सरकार बना रही है.बिहार में 40 का नारा बुलंद होगा.समस्तीपुर के दोनो सीट पर यहां की जनता संभवी चौधरी एंव नित्यानंद राय को जीता कर दिल्ली भेजने का काम कर रही है.उक्त बातें दलसिंहसराय के गुदरी रोड स्थित भाजपा नेता सामंत कुमार चौधरी के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सभा सांसद सह नवादा से एनडीए प्रत्यासी डा विवेक कुमार ठाकुर ने कही.

 

आगे उन्होंने ने कहा कि मैं समस्तीपुर जिला में तीन दिवसीय दौरे पर हूं. इस दौरान अभी तक मैंने 22 गांवों में जन समर्पक किया है.हर तरफ मोदी जी के कामों की चर्चा है.उजियारपुर में यह स्पष्ट है की जनता स्पष्ट मैंडेट देने जा रही है. पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग मोदी जी के साथ है.महिलाओं में भी पहली पसंद है मोदी ही है.

वही समस्तीपुर लोकसभा में महिलाओं में एक अलग उत्साह है सांभवी को लेकर.सांभवी युवा प्रत्यासी है.जो जीतेगी इस बार.
उजियारपुर लोकसभा में दस साल का इतिहास मोदी जी का रहा है.हमने चुनाव विकास को लेकर शुरू किया. लेकिन विपक्ष विनाश और विभाजन की राजनीतिक कर रही है.राहुल गांधी डिप्रेशन में है बयानाड से चली उनकी गाड़ी अमेठी के जगह राय बरेली की ओर चल पड़ी है.

इस दौरान रोसड़ा विधायक बिरेंद्र पासवान,जिला पालक सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य सामंत कुमार चौधरी,लोकसभा संयोजक रामसुमीरान सिंह, मनोज गुप्ता, अजय शर्मा, ललन सिंह, बिमला देवी, अभय कुमार गुड्डू, सुजीत पाठक उर्फ गोरेलाल, कपीलदेव चौधरी, सरोज चौधरी, सुमित भूषण, सुजय पांडे, कन्हैया सिंह, संजीत पांडे, चंद्रशेखर ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!