मोदी के नाम पर वोट देना आत्महत्या के बराबर,मोदी रहेंगे तो मिली नौकरी भी होगी खत्म:शत्रुघ्न प्रसाद
बेगूसराय।बीहट।मोदी के नाम पर वोट देना आत्महत्या के बराबर है। जब तक मोदी सरकार रहेगी नौकरी नहीं मिलेगी, मिली हुई नौकरी भी खत्म हो जाएगी। ये बातें पूर्व सांसद सह इंडिया गठबंधन के संयोजक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बैठक में कही। उन्होंने कहा कि बूथ मैनेजमेंट ही जीत और हार को तय करने वाला है।
हर बूथ पर तीन यूथ के साथ-साथ बूथ क्षेत्र के हर मतदाता की पहचान होनी चाहिए। उन्होंने बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ढाई वर्ष से प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना में राशि नहीं आई। एक सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकता है जबकि वो केन्द्रीय मंत्री थे। लेकिन कुछ नहीं किया। महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय ने कहा कि बेगूसराय की अस्मिता बचाने की जरूरत है। आप सब खुशफहमी के शिकार ना हो। एक-एक मतदाता के घर पर जाकर चुनाव चिह्न को बताएं।
बैठक की अध्यक्षता भाकपा बरौनी अंचल मंत्री अरविन्द सिंह, राजद जिला उपाध्यक्ष रामानंद यादव, बरौनी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सीपीएम नेता विनिताभ ने संयुक्त रूप से किया। जबकि संचालन एटक नेता प्रहलाद सिंह ने किया। वहीं चुनाव को लेकर 31 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया जाएगा। साथ ही 51 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन सभी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर किया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र से जमा किए गए एक लाख रुपए सहयोग राशि उम्मीदवार को दी। बैठक को राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, चुनचुन राय, मो. हारुण रशीद, हरिनंदन कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार मौजूद थे।