Thursday, January 9, 2025
Patna

“युवक ने मां-बहन के साथ गंगा में लगाई छलांग,कूदने से पहले चाचा को मैसेज किया- सब साथ में खुदकुशी करने जा रहे हैं

पटना में एक ही परिवार के तीनों लोगों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। मौके से बाइक, तीन चप्पल बरामद की गई है। घटना पटना के आलमगंज घाट की है। 12 घंटे बाद भी तीनों का पता नहीं चल पाया है।परिवार खाजेकला थाना क्षेत्र के जग्गी का चौराहा मोहल्ले में रहता था। लापता लोगों में स्वर्गीय अनिल कुमार सिन्हा का 27 साल का बेटा गौरव कुमार, उसकी मां गीता देवी और छोटी बहन शिखा कुमारी शामिल है।

घटना को लेकर आलमगंज थाना अध्यक्ष का कहना है कि परिवार ने बताया कि उनके मंगलवार की रात मोबाइल पर 9.30 बजे रात एक मैसेज आया कि गंगा नदी में खुदकुशी करने जा रहे हैं। परिजनों ने घटना की जानकारी 11. 30 बजे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को महावीर घाट से एक मोटरसाइकिल, तीन जोड़ी चप्पल मिली है।

जांच में यह बात सामने आई है कि जिस मोबाइल नंबर से घर वालों को मैसेज किया गया था, उसकी लोकेशन बख्तियारपुर बता रही है। पुलिस इसे संदिग्ध मान कर चल ही है।घटना को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने देर रात सर्च अभियान चलाया है, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं होने के बाद टीम वापस लौट गई। हालांकि, अभी भी टीम खोजबीन में लगी हुई है। परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

कई लोगों से ले रखा है कर्ज

पुलिस के मुताबिक लापता तीनों लोगों के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि कई लोगों से बहुत ज्यादा कर्ज ले रखा था। उस पर भी जांच जारी है, लेकिन शुरुआती जांच में लापता लोगों का मोबाइल लोकेशन बख्तियारपुर मिला है। मामला अभी भी संदिग्ध लग रहा है।

जानकारी के मुताबिक लापता तीनों लोग आलम गंज थाना क्षेत्र स्थित गुड़ की मंडी इलाके के रहने वाले है। मंगलवार को अंधेरा होते ही परिवार के तीनों सदस्य बाइक पर सवार होकर निकल गए और परिजनों के मोबाइल पर मैसेज कर दिया कि गंगा में खुदकुशी करने जा रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!