Sunday, November 24, 2024
Samastipur

“हाजीपुर के रास्ते दरभंगा और सहरसा से चलेगी स्पेशल ट्रेनें:7 स्पेशल ट्रेनें 27 अप्रैल से 1 मई के बीच चलेंगी, देखें डिटेल

यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जिनका विवरण पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है। दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दरभंगा से खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

1. गाड़ी संख्या 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 28.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

3. गाड़ी संख्या 09121 वलसाड-दानापुर एसी स्पेशल: गाड़ी संख्या 09121 वलसाड-दानापुर एसी स्पेशल दिनांक 28.04.2024 को वलसाड से 22.15 बजे खुलकर भोपाल-बीना-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते 30.04.2024 को 11.35 बजे दानापुर पहुंचेगी।

4. गाड़ी संख्या 09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल: गाड़ी संख्या 09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल दिनांक 30.04.2024 को दानापुर से 14.35 बजे खुलकर डीडीयू- प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल के रास्ते 02.05.2024 को 03.00 बजे उधना पहुंचेगी।

5. गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा स्पेशल: गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा स्पेशल दिनांक 29.04.2024 को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 01.05.2024 को 07.05 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

6. गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल: गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल दिनांक 28.04.2024 को भागलपुर से 20.00 बजे खुलकर 04.30 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल के रास्ते 30.04.2024 को 11.50 बजे पालधी पहुंचेगी।

7. गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल: गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल दिनांक 28.04.2024 को हावड़ा से 10.00 बजे खुलकर 15.15 बजे धनबाद, 19.00 बजे गया रूकते हुए डीडीयू-बनारस-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 29.04.2024 को 19.00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!