Saturday, May 18, 2024
CareerEducationSamastipur

“UPSC में समस्तीपुर के शिवम को 19वीं रैंक लाकर लहराया परचम,पिता चलाते है दवा दुकान

UPSC।समस्तीपुर।upsc।यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में समस्तीपुर के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबड़ेवाल ने 19वीं रैंक हासिल की है। शिवम फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स पदाधिकारी हैं। चौथे प्रयास में सफलता मिली है।शिवम के पिता प्रदीप टिबड़ेवाल दवा की दुकान चलाते हैं। मां संतोषी देवी गृहिणी हैं। बेटे की सफलता से काफी खुश हैं।

Whatsapp Group
Telegram channel

उन्होंने बताया कि शिवम ने बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है। 10वीं पीएसपी हाईस्कूल और 12वीं संत जेवियर्स मुजफ्फरपुर से की है। शुरू से ही शिवम की इच्छा थी कि आईएएस बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें।

1016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं

बता दें, संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। 1016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जो इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चुने गए हैं।लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे स्थान अनिमेष प्रधान और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है।

Kunal Gupta