Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर मे बोले सम्राट चौधरी,महागठबंधन मे आरक्षण का मतलब है मेरा परिवार

समस्तीपुर.शहर के पटेल मैदान में उजियारपुर लोस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के नामंाकन के बाद जन आशीर्वाद सभा का संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने परिवारवाद पर नाम लिए बगैर राजद सुप्रीमो को घेरा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बनाकर इंडिया शब्द का भी अपमान करने का काम कर रहे हैं। इनके लिए आरक्षण का मतलब है मेरा परिवार। मेरी पत्नी मुख्यमंत्री बन जाए। मेरा बेटा जो क्रिकेट नहीं खेल पाया, पानी ढोता था उसे उप मुख्यमंत्री बना दिया। दूसरा बेटा जिसने अपनी पत्नी पर अत्याचार किया, उसे मंत्री बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि एक बेटी चुनाव हारी तो राज्यसभा में भेजा गया। दूसरी आजकल टूरिस्ट बेटी आई है। हम पूछना चाहते हैं कि शेष बचे हुए को कहां-कहां से टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा है 2029 तक बिजली बिल को ही जीरो कर देंगे। सभा को सम्बोधित करने वाले अन्य नेताओं में प्रत्याशी नित्यानंद राय, मंत्री केदार गुप्ता, मंत्री जनक चमार, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री बैधनाथ सहनी, राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर, शांभवी, पूर्व मंत्री सीता सिन्हा, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, जगन्नाथ ठाकुर, पातेपुर विधायक लखिन्द्र पासवान, एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी, मोहद्दीनगर विधायक राजेश सिंह आदि थे।

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री को चुनने के लिए लोकसभा का चुनाव चल रहा है। ये भी सब जानते हैं कि पहले चरण के चुनाव में 102 सीटी पर चुनाव हुआ। इसमें बिहार की चार सीटों पर भी चुनाव हुआ है। उन्होंने दावा किया कि वे सभी सीटों पर जीत रहे हैं। कहा कि तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। मौके पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनन्त कुशवाहा, एमएलसी देवेश कुमार, दरभंगा विधायक संजय सरावजी, सुशील चौधरी, राम सुमरन सिंह, सुशील चौधरी, प्रभात कुमार, राजीव चौधरी, कौशल पांडेय, प्रेम दास, अनिल साह इत्यादि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!