Monday, December 23, 2024
Samastipur

“जेईई मेन्स द्वितीय सत्र 2024 की परीक्षा में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,दिया बधाई

हाजीपुर|जेईई मेन के द्वितीय सत्र- 2024 की परीक्षा में सामर्थ्य क्लासेस हाजीपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार पुनः शिक्षा जगत के पटल पर सूबे का नाम रौशन किया है।

इस वर्ष सामर्थ्य क्लासेस के कुल ग्यारह छात्रों ने जेईई मेन – 2024 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एडवांस्ड के अर्हता प्राप्त किया है। सफल छात्रों में अमिताभ कुमार (6642), आदित्य आनंद (17526), सत्यम राज (19423) इत्यादि छात्रों ने जेईई मेन- 2024 मे बेहतर प्रदर्शन किया।

सामर्थ्य प्रमुख सुमित सिंह ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जाहिर की। मालूम हो कि सामर्थ्य क्लासेस विगत आठ वर्षों से अनवरत उत्कृष्ट परिणाम देकर छात्रों के आईआईटी मे अध्ययन के सपने को साकार कर रहे है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!