Saturday, May 18, 2024
Indian RailwaysPatna

यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा से नई दिल्ली और रक्सौल से हावड़ा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,बरौनी, समस्तीपुर होते जाएगी ट्रेन

बरौनी |बरौनी होकर सहरसा से दिल्ली एवं रक्सौल से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी किरण कुमार ने बताया कि यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जिसमें बरौनी जंक्शन होकर सहरसा से नई दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Whatsapp Group
Telegram channel

गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 22 अप्रैल 2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह बरौनी जंक्शन होकर रक्सौल से हावड़ा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 05560 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल दिनांक 21 अप्रैल 2024 को रक्सौल से 13.30 बजे खुलकर बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा के रास्ते 22 अप्रैल 2024 को 05.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

सिटी रिपोर्टर| बरौनी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने राजेन्द्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेन् द्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस में चेयरकार की एक और बोगी जोड़ने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं ।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13228/13227 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेन् द्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस में 22 अप्रैल 2024 से स्थायी तौर पर चेयरकार का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद यह ट्रेन 21 एलएचबी कोच से परिचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12203/12204 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है । यह सुविधा 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में 20 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक जबकि 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में दिनांक 21 अप्रैल से 1 जून तक उपलब्ध होगी।

Kunal Gupta