Wednesday, January 22, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय बाबू वीर कुँवर सिंह जयंती मनाई गई,वक्ताओं ने कहा कुंवर सिंह वाकई भारत भूमि के सच्चे वीर सपूत थे

दलसिंहसराय स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बाबू वीर कुँवर सिंह जयंती मनाई गई.कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने कहा कि रण बाँकुरे वीर कुँवर सिंह स्वतंत्रता आंदोलन 1857 के महान योद्धा थे.इस ग़दर में बाबू साहब ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.वहीं कार्यालय अधीक्षक पल्लव पारस ने कहा कि वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष के उम्र में भी तलवार उठाकर अंग्रेजो के पांव उखाड़ने में लगे थे.मौके पर रूपक कौशल,अजय कुमार,दिनेश मिश्रा,संतोष सुमन,सुनील कुमार,पप्पू कुमार,कारू राय,अमित शर्मा सहित अन्य उपस्थित कॉलेज कर्मियों ने बाबू साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 

दूसरी ओर आरबी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा के संरक्षण,वरीय प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनूप कुमार के नेतृत्व में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. संचालन करते हुए डॉ. अनूप ने वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. जवाहर लाल झा ने अपने संबोधन में कहा कि वीर कुंवर सिंह वाकई भारत भूमि के सच्चे वीर सपूत थे. अस्सी वर्ष की उम्र में उन्होंने जिस वीरता का परिचय दिया वह अविस्मरणीय है. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. शंभु कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. रमेश कुमार आदि ने भी आज के दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. विमल ने कहा कि वीर कुंवर सिंह अठारह सौ सत्तावन की क्रांति में बिहार के सबसे बड़े क्रांतिकारी थे.अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतु उन्होंने जिस अदम्य उत्साह एवं पराक्रम का परिचय दिया था,वह आज के देशवासियों के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं.
मौके पर मलय कुमार, अमरनाथ शर्मा, रवीन्द्र कुमार आदि, छात्र नेता कुंदन कुमार,ऋषि कुमार आदि, छात्र मो. जिलानी, आदर्श कुमार,नीलम कुमारी, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!