Wednesday, January 8, 2025
Patna

सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत,पत्नी को मुजफ्फरपुर से लेकर लौट रहा था

समस्तीपुर में मुसरीघरारी-पटना मार्ग पर मुसरीघरारी चौक के पास रविवार रात ऑटो और पिकअप के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। ऑटो चालक जिले के हलई थाने के चकलालशाही गांव का संतोष साह 29 वर्ष बताया गया है। घटना की सूचना पर मुसरीघरारी पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु कर दी है। घटना के बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिेकअप को जब्त कर लिया है। हालांकि चालक कूद कर फरार हो गया।

 

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

 

घटना के संबंध में मृतक के ग्रामीण वेदप्रकाश आर्या उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि संतोष चैती छह के कारण अपनी पत्नी व बच्चा को मुजफ्फरपुर जिले के मुरा गांव स्थित ससुराल पहुंचाने के बाद मुसरीघरारी लौटने के बाद सीएनजी लेने गया। जहां से वह घर चकलालशाही लौट रहा था। इसी दौरान पटना रोड में सामने से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी। इस घटना में संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हल्ला होने पर आसपास के जुटे लोगों ने उसे उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन ने मुसरीघरारी पुलिस को सूचना दी।

 

क्या बोली पुलिस

 

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत थाने की गश्ती दल मौके पर पहुंच गई। दुघर्टनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। मृतक कें शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल प्रशासन को बोला गया है। घटना को लेकर एफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!