Sunday, December 22, 2024
Patna

“गया-कोडरमा रेलखंड पर ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोरी की मौत,परिचालन बाधित

गया-कोडरमा रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक किशोरी की मौत हो गई। ट्रेन से कटकर युवती का सर धड़ से अलग हो गया। मृतक किशोरी की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के महाबीघा गांव निवासी रामाशीष यादव की पुत्री प्रतिमा कुमारी (16) के रूप में हुई है।

इधर, किशोरी का शव रेल ट्रैक पर ही पड़े रह जाने के कारण अप रेल लाइन पर कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। घटना स्थल पर पहुंची आरपीएफ ने शव को रेल ट्रैक पर से हटाकर उसे किनारे किया। इसके बाद फिर रेल परिचालन शुरू हुआ। वंशीनाला-टनकुप्पा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित मिशिरचक गांव के पास शुक्रवार की सुबह की घटना है। इधर, किशोरी की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की है या फिर रेल लाइन पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। पुलिस इन तीनों बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।

घर से सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने रेल ट्रैक पर किशोरी का शव पड़ा देखा बताया गया है कि मिशिरचक गांव के लोग शुक्रवार को सुबह में जब घर से निकलकर रेलवे लाइन की ओर टहलने के लिए गए। उसी समय रेलवे ट्रैक पर किशोरी का शव पड़ा देखा। ट्रेन से कटने से किशोरी का सर धड़ से अलग हो गया था। किशोरी का धड़ अप रेल ट्रैक पर बीच में और सिर रेल ट्रैक के किनारे पड़ा था। रेल ट्रैक पर किशोरी का शव पड़े होने की खबर सुन काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। लेकिन उस समय किसी ने भी उसकी पहचान नहीं कर सके। इधर, आरपीएफ द्वारा घटना स्थल फतेहपुर थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण इसकी सूचना फतेहपुर पुलिस को दी गई। फतेहपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के गया भेज दिया।

ग्रामीणों के बीच हो रही किशोरी हत्या, आत्महत्या या फिर ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत की चर्चा गांव काफी दूर रेल ट्रैक से किशोरी का शव मिलने से यहां तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा बनी है कि किशोरी की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की है या फिर ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। हालांकि परिजनों के द्वारा अभी तक घटना के बारे को बयान नहीं आया है। इस कारण घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इधर, पुअनि ओम शंकर ओझा ने कहा कि किशोरी की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की या फिर रेल लाइन पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हुई इन तीनों बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। हालांकि परिजन द्वारा घटना को लेकर पुलिस को अभी तक कोई मौखिक बयान व लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। उनके द्वारा आवेदन देने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!