जिला मुख्यालयों से कनेक्ट होंगे बिहार के सभी कस्बे-पंचायत, जल्द ही बस सेवा से जोड़ जाएगा
पटना। जिला मुख्यालयों के शहरों को अलग-अलग प्रखंडों और कस्बे-पंचायतों से जोड़ने का काम एक कदम और आगे बढ़ गया है।परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत ऐसे 2005 रूट का निर्धारण कर दिया है। इन रूटों को जल्द ही बस सेवा से जोड़ दिया जाएगा ताकि गांव-पंचायतों में रहने वाले लोगों की जिला मुख्यालयों तक पहुंच आसान हो।विभाग ने योजना के तहत चुने गए लाभुकों के द्वारा खरीदे गए बसों के रूट निर्धारण के लिए जिलों से अनुशंसा करते हुए सूची मांगी थी।विभाग ने जिलावार अंतर्क्षेत्रीय मार्गों का रूट निर्धारण कर सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस संबंध में 15 मार्च तक आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं।
इन इलाकों को पटना मुख्यालय से जोड़ा जा रहा
योजना के तहत अधिसूचित किए गए नए अंतर्क्षेत्रीय मार्गों में 96 पटना से जुड़े हैं। बेनीपुर अलावलपुर, पंचरुखिया, मोसिमपुर, आदिलपुर, मनेर जंक्शन, राजीपुर, अछुआ, गोपलपुर, सीही, भरतपुरा, सैदाबाद, कसहा दियारा, सलारपुर, सिकरिया, अकबरपुर, संपतचक, भुसौला, कुरकुरी, चिलबिल्ली, कुरथौल, परसा, उस्मानपुर, रामनगर दियारा जैसे इलाकों को पटना मुख्यालय से जोड़ा जा रहा है।
बस सेवा से जोड़े जाएंगे इन जिलों के सुदूर इलाके
इसी तरह मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, छपरा, सीतामढ़ी, खगडि़या, अरवल, भोजपुर, रोहतास, वैशाली, पूर्णिया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बक्सर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर, लखीसराय, सिवान, मुंगेर, औरंगाबाद, किशनगंज, बेगूसराय, अररिया, जहानाबाद, गया, जमुई, भागलपुर, बेतिया, कैमूर, बांका, दरभंगा, मधेपुरा, कटिहार आदि जिलों के भी सुदूर इलाकों को बस सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए रूट निर्धारित कर दी गई है।”